apanabihar.com1 8

हर दिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव कर दिया है. रेलवे ने 13 जून से लेकर 5 जुलाई तक कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला लिया है.

निर्माण कार्य की वजह से रद्द हुई ट्रेनें

जानकारी के लिए बता दें रेलवे के अलग-अलग जोन में चल रहे निर्माण और मरम्मत के काम की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी इसी वजह से बदलाव किया गया है. ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है.

ट्रेनों का संचालन रह सकता है प्रभावित

खास बात यह है की उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बताया कि गाजियाबाद-टुण्‍डला सेक्‍शन पर गाजियाबाद-मारीपत स्‍टेशनों के बीच रोड-ओवर-ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है, जिसकी वजह से करीब 5 जुलाई तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रह सकता है.

किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल- 

  • ट्रेन नंबर 04183 टुण्‍डला-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल एक्सप्रेस 2 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04184 दिल्‍ली जं.-टुण्‍डला स्‍पेशल ट्रेन 2 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्‍ली लखनऊ गोमती ट्रेन 2 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 4937/4936 गाजियाबाद-टुण्‍डला-गाजियाबाद पैसेंजर भी 2 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 4417/4418 हाथरस फोर्ट-दिल्‍ली जं.-हाथरस फोर्ट पैसेंजर 2 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 4183/4184 टुण्‍डला-दिल्‍ली जं.-टुण्‍डला पैसेंजर ट्रेन 2 और 9 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 4415/4414 अलीगढ़-नई दिल्‍ली-अलीगढ़ पैसेंजर भी 2 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्‍ली-अलीगढ़ पैसेंजर 2 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  04936/04937 गाजियाबाद- दिल्‍ली जं.-गाजियाबाद पैसेंजर 2 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04417/04418 हाथरस फोर्ट-दिल्‍ली जं.-हाथरस फोर्ट पैसेंजर 2 जुलाई को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04387/04388 नजीबाबाद-कोटद्वार-नजीबाबाद स्‍पेशल 15 जुलाई को रद्द रहेगी.


चेक करें किन ट्रेनों के रूट्स में किया गया बदलाव-

  • ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता खुर्जा-मेरठ छावनी-सहारनपुर-अम्‍बाला मार्ग से चलाया जाएगा – 13 जून से 4 जुलाई के बीच में कई ट्रेन इस रूट से ट्रेन को संचालित किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊँचाहार एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता खुर्जा-मेरठ छावनी-सहारनपुर-अम्‍बाला मार्ग से चलेगी – 14 जून से 5 जुलाई के बीच
  • ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्‍ली क्‍लोन एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजि़याबाद मार्ग से चलेगी – 14 जून से 5 जुलाई के बीच
  • 02570 नई दिल्‍ली-दरभंगा एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी मार्ग से संचालित होगी – 2 और 9 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 12274 नई दिल्‍ली हावड़ा एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता पलवल-आगरा कैंट-भांदई-ईटावा रूट से संचालित होगी – 2 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 12398 नई दिल्‍ली गया एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता पलवल-आगरा कैंट-भांदई-ईटावा मार्ग से चलेगी – 2 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्‍ली दरभंगा एक्‍सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी को बारास्‍ता मार्ग से संचालित होगी – 2 जुलाई को 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.