apanabihar.com1 51

देश के आम जनता को एक बार फिर महगाई का झटका लग सकता है. बता दे की देश में 1 जून को एक बार फिर से रसोई गैस (Gas Cylinder) के दामों में वृद्धि हो सकती है. आशंका है कि इस बार घेरलू एलपीजी (Domestic LPG) के दाम 1100 रुपये को पार करने वाले हैं. ऐसे में आप 1 तारीख से पहले गैस बुक करवा कर कुछ बचत कर सकते हैं. फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये, मुंबई में 1002.5 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1058 रुपये है.

Also read: Before the 15th installment of PM Kisan Yojana, beneficiary numbers may drop; certain individuals won’t receive funds!

बताया जा रहा है की कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने मई में 2 बार घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ाए थे. पहला रेट 7 मई को बढ़ाया गया. इस दिन 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. फिर 19 मई को 3.5 रुपये की वृद्धि की गई. यानी 1 महीने में रसोई गैस पर कुल 53.5 रुपये बढ़ाए गए. वैश्विक बाजार में गैस की कीमतों को देखते हुए इसके 1 जून को फिर से बढ़ने का अनुमान है.

Also read: Cost of 3Kw Solar System with Bright Illumination in India

इतने थे कर्मशियल सिलेंडर दाम

आपको बता दे की 1 मई को 19 किलो वाले कर्मशियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में इसकी कीमत में 102 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद कर्मशियल सिलेंडर की कीमत राजधानी में 2355.5 रुपये हो गई थी. वहीं, 5 किलोग्राम के छोटे एलपीजी सिलेंडर की कीमत को बढ़ाकर 655 रुपये कर दिया गया था.

Also read: Rahul Gandhi calls Caste Census ‘India’s X-ray’, asserts commitment to its implementation.

Also read: Train approaching, damaged track ahead; 12-year-old waves red shirt, averting a major accident.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...