apanabihar.com 47

बिहार से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की पूर्व मध्य रेलवे मंडल (East Central Railway) के सोनपुर मंडल (Sonpur railway Division) पर स्थित सराय के साथ ही तुर्की स्टेशन (Turki Station) पर गर्डरिंग कार्य किया जा रहा है. इसके लिए नाॅन इन्टरलाॅक कार्य (Non-Interlocking Work) किया जा रहा है जिसके लिए ब्लाॅक लिया गया है. इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के अंतर्गत बिहार रूट की करीब 30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

Also read: बिहर में इस दिन से चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार के इन जिलों में स्टेशन

आपको बता दे की जोनल रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को डायवर्ट रूट, रि-शेड्यूलिंग एवं नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा. इस रूट की ट्रेनों पर सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने से पहले संबंधित सभी इंक्वायरी नंबरों पर पूर्व में जानकारी प्राप्त कर लेना जरूरी है जिससे कि उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस रूट पर निम्नानुसार यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी:-

Also read: बिहार में सताएगी चिलचिलाती गर्मी, इन 8 जिलों में अगले 3-4 दिन बरपेगा गर्मी का कहर

  • मार्ग परिवर्तन
    नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.
  • -टाटा नगर से 18, 19, 21, 22, 25, 26 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 18181 टाटा नगर-थावे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • -बरौनी से 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • -गोरखपुर से 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.
  • रि-शेड्यूलिंगः-जयनगर से 18, 20, 27 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 03 घण्टा 30 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • -बरौनी से 18, 20, 22, 26 एवं 29 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 03 घण्टा रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • -बरौनी से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 04 घण्टा रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • -गोरखपुर से 19, 21, 23, 25 एवं 29 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घण्टा रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • – गोरखपुर से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 03 घण्टा रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • -जयनगर से 22, 24, 26 एवं 29 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 03 घण्टा 30 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • नियंत्रण
    अमृतसर से 17 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -अमृतसर से 20, 22 एवं 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -अमृतसर से 27 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -नई दिल्ली से 23 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • – नई दिल्ली से 23 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य को 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -गोरखपुर से 18 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -अमृतसर से 17 एवं 19 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • – अमृतसर से 18, 22 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • – अमृतसर से 23, 25, 26 एवं 27 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -अमृतसर से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 170 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -डिब्रूगढ़ से 18 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -डिब्रूगढ़ से 25 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -थावे से 21 एवं 23 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -अहमदाबाद से 17 एवं 27 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पाटलिपुत्र-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -गोरखपुर से 20 एवं 22 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • -गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Also read: बहुत ही खास है बिहार का ये रेलवे स्टेशन, यहां सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनों का होता है ठहराव

Also read: अब सीमांचल से दरभंगा एयरपोर्ट पहुचने में लगेगा कम समय, फोरलेन बनेगा दरभंगा-जयनगर नेशनल हाइवे

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.