apanabihar.com 15

बिहार के भागलपुर जिले के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बता दे की भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को मजबूती देने के लिए संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। उद्योग मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से कहा कि

Also read: बिहार में बनने जा रही है चमचमाती एलिवेटेड सड़क, खर्च होंगे 15000 करोड़

भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई उड़ानों की शुरुआत के लिए प्रयास करता रहूंगा: आपको बता दे की पहले भी भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए प्रयास करता रहा हूं। उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार को देखते हुए भागलपुर में भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई उड़ानों की शुरुआत वक्त की बड़ी जरुरत है। प्रतिनिधि मंडल में कमल जायसवाल, डा. आनंद मिश्र, लालू शर्मा, डा. सुरेश यादव, सोनू घोष और डा. दिनेश सिंह मौजूद थे।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, इन तीन 3 जिलों में बनेगा 160 किलोमीटर का नया हाईवे

बताते चले की भागलपुर के सांसद अजय मंडल की मौजूदगी में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2006 में भागलपुर का सांसद बनने के बाद से ही न जाने कितनी बार भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण हो, इसके लिए प्रयास करता रहा हूं । खास बात यह है की उन्होंने कहा कि 2003 में जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्री था, उसी समय भी मेरी मंशा थी और इसके लिए प्रयास किया। बाद में भी मसला संसद में उठाया, नागरिक उड्डयन मंत्री के संज्ञान में लाया।

Also read: बिहार के लाल ने किया कमाल बना IAS अफसर, पिता चलाते है दवा दुकान, जाने सफलता की कहानी

Also read: बिहार में बनने जा रही सुरंग वाली फोर लेन सड़क, 5 किलोमीटर बनेगी सड़क

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.