blank 23
Aeroponic potato farming तकनीक-

ऐरोपोनिक पोटैटो फार्मिंग ऐसी अनोखी तकनीक है जिससे आप आलू की खेती बिना मिट्टी के जमीन से ऊपर हवा में कर सकते है।

ऐरोपोनिक तकनीक की खोज हरियाणा के करनाल स्थित आलू प्रोधौगिकी केंद्र (potato technology centre ) पर हुई है।

1bbad7a1 4184 4d6c a6b1 cfcdd0692a24 300x158 1

इस तकनीक से आप जमीन और मिट्टी दोनो की कमी पूरी कर सकते है, क्योंकि इस तकनीक से अगर आप खेती करते है तो आलू की उपज पहले की तुलना में 10 गुना बढ़ जाएगी।

सरकार ने भी इस तकनीक की सहायता से आलू की खेती करने की मंजूरी दे दी है।


किसानों को जागरूक करने की जिमेदारी-

करनाल का आलू प्रोधौगिकी केंद्र का इंटरनेशनल पोटैटो के साथ एमओयू हुआ है, एमओयू होने के बाद भारत सरकार ने ऐरोपोनिक तकनीक से आलू उगाने की अनुमति दे दी है, इसके साथ ही बागवानी विभाग को इस तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी देने और प्रोत्साहित करने की जिमेदारी दी गयी है।

लटकती हुई जड़ो से मिलती है पोषण-

इस तकनीक से किसानों को बहुत लाभ होगा क्योंकि इस तकनीक से किसान भाई कम लागत के आलू को भारी मात्रा में उगा सकते है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी किसान भाई मजबूत होंगे।

इस तकनीक के विशेषग्यों का कहना है की इस तकनीक से आलू को पोषण उसके

8f5340c5 2019 46c0 9021 3c2f1c612c71 300x177 1

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.