Bihar Board 12th Topper List 2022: नवादा के सौरभ कुमार बने टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार बोर्ड (Bihar Bord) ने इंटरमीडिएट का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है. बिहार (Bihar) के (Education Minister) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (vijay kumar choudhary) व बिहार बोर्ड के अध्यक्ष (BSEB Chairman) आनंद किशोर (Anand Kishor) ने आधिकारिक रूप से रिजल्ट घोषित कर दी ।

आपको बता दे की इस बार बिहार बोर्ड (Bihar Bord) इंटरमीडिएट में 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सभी संकायों में अलग-अलग पासिंग पर्सेंटेज है. 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और बाकी छात्राएं शामिल हुईं थीं. खास बात यह है की विज्ञान संकाय में छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 83.07 है और छात्रों का है 77.89 है. 4,52,171 प्रथम स्थान पर रहे, 51,083 द्वितीय स्थान और 99,550 तृतीय स्थान पर रहे. कुल 80.15 फीसद छात्र पास हुए हैं.

कॉमर्स- राजधानी पटना के अंकित कुमार गुप्ता 94.6% के साथ प्रथम, नवादा के विनीत सिन्हा और गया की मुस्कान सिंह 94.4% के साथ दूसरे नंबर पर और गोपालगंज की अंजलि कुमारी 94% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
साइंस- सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर रहे. दोनों को 472 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर राज रंजन रहे. ये मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. इन्हें 471 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर सेजल कुमार हैं जो गया कॉलेज की छात्रा हैं इन्हें 470 अंक मिले हैं.
आर्ट्स- गोपालगंज के संगम राज 482 अंक के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी 471 अंक के दूसरे स्थान पर, मधेपुरा की रितिका रत्ना 470 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.