होली पर बिहार आनेवालों अच्छी खबर, राज्य के इन शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

अभी मार्च का महीना चल रहा है. अब बस कुछ दिन बाद ही होली आ जायगा. बता दे की होली को लेकर यात्रियों की सहायता के लिए शालीमार से दरभंगा, गोरखपुर व टाटा से छपरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. वही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02827 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी.

आपको बता दे की वापसी में 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को दरभंगा से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी. खास बात यह है की यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी व समस्तीपुर स्टेशन पर रुकेगी.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेन नंबर 02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर से 13.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशन पर रुकेगी.

बताया जा रहा है की गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को छपरा से 00.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.