बिहार में सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से होगी शराबियों की जांच

बिहार में शराब पूर्ण रूप से बैन है और उसको सफल बनाने में बिहार सरकार कोई कसर नहीं छोडती बता दे की इके लिए सरकार जरूरत पड़ने पर आलग-अलग कई तरह के कानून लाते रहते है | कुछ दिनों पहले बिहार सरकार ने फरमान जारी किया था की सरकारी सभी शिक्षक शराब माफियायो का पता लगायेंगे और उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना को देंगे |

आपको बता दे की उसके बाद सरकार ने ड्रोन की वयवस्था लागू की ड्रोन कैमरा के माध्यम से सरकार शराबियो पर निगरानी रखेगी अब होली का महिना चल रहा है इसके चलते बिहार सरकार पहले से अलर्ट हो चुकी है | और सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराबियो को पकड़ने की कोशिश कर रही है |