होली पर्व को लेकर दिल्‍ली, मुंबई आ‍दि से बिहार लौटने वालों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। लेकिन इसी दौरान कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है। वही इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। ये ट्रेनें नौ से 15 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। इनमें मुंबई, दिल्‍ली आदि से बिहार के विभिन्‍न स्‍टेशनों तक और बिहार के रास्‍ते गुजरने वाली गाड़‍ियां शामिल हैं। 

आपको बता दे की उत्तर-मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चल रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल (ECR) से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार उत्‍तर मध्‍य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्‍य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नन इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। खबरों की माने तो इस कारण पूर्व मध्‍य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कई पर रोक भी लगा दी गई है। 

रद्द की गई ट्रेनें 

  • 82355 पटना-सीएसएमटी 9 एवं13 मार्च को रद किया गया है।
  • 82356 सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस 11 एवं 15 मार्च को 
  • 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12 मार्च को
  • 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च को
  • 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेस 13 मार्च को 
  • 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 मार्च को 
  • 11045 सीएसटीएम कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 11 मार्च को
  • 11046 धनबाद-सीएसटीएम कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 मार्च को  
  • 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 मार्च को
  • 22466 आनंद विहार टर्मिनल-मधुपुर एक्सप्रेस 09 मार्च को 
  • 22409 गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13 मार्च को 
  • 22410 आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस 12 मार्च को 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.