VIDEO: बंगाल के ‘कच्चा बादाम’ के बाद अब बिहार की ‘पकी चाय’! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये ‘मेरियो रैपर’

अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कच्चा बादाम (Kacha Badam) वाला गाना तो आप सबने सुना ही होगा कि कैसे गाने के साथ-साथ एक शख्स बादाम बेचता है. चाहे बात हो बादाम की या चाय की, बेचने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. पटना में भी एक ऐसा चाय वाला है जो अपने अलग अंदाज से चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है. पटना में सोनू कुमार नाम के युवक की चाय दुकान है जिसके यहां चाय पीने के साथ-साथ उसके रैप को सुनने के लिए भी लोग आते हैं.

आपको बता दे की सोनू पटना के मुसल्लहपुर इलाके में ‘मेरियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप’ के नाम से एक ठेले पर दुकान लगाता है. चाय बनाते समय की बात करें या चाय देते, सोनू हमेशा ही रैप सॉन्ग गाकर अपने ग्राहकों को खुश करता है. सोनू के रैप सॉन्ग सुनाने और उसके चाय बनाने के अंदाज के कारण ही लोग उसे पसंद करते हैं.

चाय में भी है स्वाद : खास बात यह है की ग्राहकों का कहना है कि सोनू की चाय में भी स्वाद होता है और उसके बनाने का अंदाज तो अलग है. चाय पीने के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाता है. सोनू के इसी अंदाज के कारण उसकी दुकान पर भीड़ लगी है.