OMG: ‘पीले सोने’ की लगी बंपर बोली, 1.20 करोड़ में बिका 1.5 लाख का बालू, जानिये क्या है पूरा मामला !

लोग किसी वैसे चीज पर अपनी बोली उसके दाम से अधिक लगाते है | जिससे की उनको भविष्य में बहुत मुनाफा हो सके | मामला बिहार के छपरा जिले से निकलकर आ रही है | मामला है पिला सोना का बता दे कि बिहार और झारखंड में ‘पीला सोना’ के नाम से मशहूर बालू बिक्री का एक ऐसा ही अनोखा मामला छपरा जिले में देखने को मिला,

बताया जा रहा है की जहां बालू की नीलामी में सरकार को करीब 100 गुना मुनाफा हुआ. आलम यह है कि बिहार के छपरा जिले में 1.5 लाख रुपये का बालू 1 करोड़ 20 हजार में बिक गया. हालांकि खनन विभाग इसे वर्चस्व का मामला बता रहा है. इस मामले में जिले खनन विभाग द्वारा जब्त दावा रहित के नीलामी में जब्त बालू की वास्तविक कीमत से 65 गुना अधिक की बोली लगाकर नीलामी ली गई है |

40 ट्रैक्टर बालू के लिए देनी पड़ी 1.20 करोड़ रूपये : आपको बता दें की कुछ दिनों पहले छपरा में 17 घाटों पर अवैध रूप से भंडारित बालू दावा रहित बालू की खुली नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। निविदा में घाट पर जब्त बालू की मात्रा एवं सुरक्षित जमा राशि के रूप में उसका मूल्य दिया गया। लगभग 40 ट्रैक्टर के लिये लगभग 1 लाख 59 हजार रुपये सुरक्षित राशि रखी गई. आश्चर्यजनक मामला तब सामने आया जब उक्त बालू के लिये 1 करोड़ 20 हजार रुपये की बोली लगाई गई |