apanabihar.com 2 107 12

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर जानना जरूरी है | बताया जा रहा है की बिहार के रेलयात्रियो को 15 जनवरी तक बड़ी राहत मिलने वाली है, हालाँकि यह फ़ैसला गुरु गोविंद सिंह जी के जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 355वाँ प्रकाश पर्व पर लिया गया है। क्योंकि इस समारोह में दूर दूर से सिख समुदाय के लोग बिहार के पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे पहुँचते है। इसीलिए लगभग 40 से अधिक ट्रेन का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर 15 जनवरी तक किया गया है |

Also read: Bihar Weather Today: आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?, पटना, गया समेत इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

मात्र दो मिनट के लिए रोका जाएगा गाड़ी : आपको बता दे की गुरु गोबिंद साहिब के प्रकाश पर्व की वजह से श्रद्धालुओं को रेलवे ने यह सौगात दी है. रेलवे की इस सौगात में कई ट्रेनें शामिल हैं, जिनका ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर होगा. जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी |

Also read: Bihar Weather: बिहार में एकाएक बदला मौसम, जाने कहां गिरे ओले

पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेने :-

Also read: बिहार के लिए लोगो के लिए अच्छी खबर, इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क

  • 12545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस,
  • 12546 लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस,
  • 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस,
  • 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस,
  • 15483 डिब्रूगढ़-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस,
  • 15484 दिल्ली-डिब्रूगढ़ महानंदा एक्सप्रेस,
  • 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस
  • 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस,
  • 22213 शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस,
  • 22214 पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस,
  • 18449 पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस,
  • 18450 पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस,
  • 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस,
  • 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस,
  • 22948 भागलपुर-सुरत एक्सप्रेस,
  • 22947 सुरत-भागलपुर एक्सप्रेस,
  • 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस
  • 13242 राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस,
  • 12325 कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस,
  • 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस,
  • 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस,
  • 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस,
  • 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस,
  • 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस,
  • 22197 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस,
  • 22198 झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस,
  • 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस,
  • 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस,
  • 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस,
  • 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस,
  • 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस,
  • 12577 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस,
  • 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस,
  • 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
  • 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस,
  • 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस,
  • 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस,
  • 12315 कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस,
  • 12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस,
  • 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस,
  • 12436 आनंद विहार-जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.