apanabihar.com 2 104 2

अगर आप भी नए साल में ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. आपको बता दे की रेलवे ने आज से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. अब आप बिना रिजर्वेशन भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. जी हां रेलवे अब यात्रियों को बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका दे रही है. 

Also read: अब सीमांचल से दरभंगा एयरपोर्ट पहुचने में लगेगा कम समय, फोरलेन बनेगा दरभंगा-जयनगर नेशनल हाइवे

अनारक्षित टिकट पर कर सकते हैं यात्रा जानकारी के अनुसार आप जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर यात्रा कर सकते हैं. खबरों की माने तो रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को पुरानी सुविधाएं धीरे-धीर देना शुरू कर रहा है. 

Also read: बिहार में सताएगी चिलचिलाती गर्मी, इन 8 जिलों में अगले 3-4 दिन बरपेगा गर्मी का कहर

1 जनवरी से हो गया बड़ा चेंज बता दे की रेलवे ने 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को यह खास सुविधा दी है. रेलवे ने 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए सफर करने का मौका दे रही है. नए साल से यानी आज से आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. तो आप एक बार अपना रिजर्वेशन कराने से पहले गाड़ी संख्या जरूर चेक कर लें किन ट्रेनों में आपको यह सुविधा मिल रही है. 

Also read: बिहार की चार सड़कें 110 किमी लंबाई में होंगी चौड़ी, इन जिलों को होगा फायदा

अब जनरल डिब्बों में मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका-
1. ट्रेन नंबर- 12531 
रूट – गोरखपुर-लखनऊ
कोच – D12- D15 और DL1 

Also read: बिहार में बनने जा रही सुरंग वाली फोर लेन सड़क, 5 किलोमीटर बनेगी सड़क

2. ट्रेन संख्‍या- 12532 
रूट – लखनऊ-गोरखपुर
कोच – D12-D15 एवं DL1 

3. ट्रेन संख्‍या- 15007 
रूट – वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच – डी8-डी9 

4. ट्रेन संख्‍या- 15008 
रूट – लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच – D8-D9 

5. ट्रेन संख्‍या- 15009 
रूट – गोरखपुर-मैलानी
कोच – D6-D7 DL1 एवं DA2

6. ट्रेन संख्‍या- 15010 
रूट – मैलानी-गोरखपुर
कोच – D6-D7 DL1 एवं DL 2 

7. ट्रेन संख्‍या- 15043 
रूट- लखनऊ-काठगोदाम
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL2 

8. ट्रेन संख्‍या- 15044 
रूट – काठगोदाम-लखनऊ
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL 2

9. ट्रेन संख्‍या-15053 
रूट – छपरा-लखनऊ
कोच – D7-D8 

10. ट्रेन संख्‍या- 15054 
रूट – लखनऊ-छपरा
कोच – D7-D8 

11. ट्रेन संख्‍या- 15069 
रूट – गोरखपुर-ऐशबाग
कोच – डी12-डी14 एवं डीएल1 

12. ट्रेन संख्‍या-15070 
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 एवं DL1 

13. ट्रेन संख्‍या- 15084 
रूट – फर्रूखाबाद-छपरा
कोच – D7-D8 

14. ट्रेन संख्‍या-15083 
रूट – छपरा-फर्रूखाबाद
कोच – D7-D8 

15. ट्रेन संख्‍या- 15103 
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15 

16. ट्रेन संख्‍या- 15104 
रूट – बनारस-गोरखपुर
कोच – D14-D15 

17. ट्रेन संख्‍या- 15105 
रूट – छपरा-नौतनवा
कोच – D12-D13 

18. ट्रेन संख्‍या- 15106 
रूट – नौतनवा-छपरा
कोच – D12-D13 

19. ट्रेन संख्‍या- 15113 
रूट – गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच – D8-D9 

20. ट्रेन संख्‍या- 15114 
रूट – छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच – D8-D9

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.