बिहार के इन 18 भीड़वाली ट्रेनो में बढेगा जनरल बोगी, देखे ट्रेन के नाम का लिस्ट…

बिहार के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से बहुत राहत भरी खबर आ रही है | बता दे की रेलवे ने हाल ही में एलान कर दिया है की बिहार के इन 18 भीड़वाली ट्रेनो में बढ़ गया जनरल बोगी इसका फायदा इसी महीने के 20 दिसंबर से यात्रियों को मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता दे की यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा यह बेहतरीन फैसला लिया गया है, जिससे आम रेल यात्रियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि पहले बोगी कम रहती थी | और लोग अधिक हो जाते थे तो इसके वजह से लोग को बठने में दिक्कत की सामना करनी पड़ती थी लेकिन अब इसका उपाय भारतीय रेलवे ने निकाल लिया है | और 18 ट्रेनों का जेनरल बोगी बाधा दिया गया है |

बिहार में चलने वाली ट्रेनों का बढेगा बोगी

ट्रेन नंबर 13401 एवं 13402 भागलपुर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसमें 15 आरक्षित कोच शामिल हैं इनमें से पांच कोच d11 से d15 तक अब अनारक्षित कोच में शामिल हो जाएंगे।

ट्रेन नंबर13419 तथा 13420 भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इसमें अब d7 से d11 तक के कोच अब अनारक्षित श्रेणी या जनरल बोगी में शामिल हो जाएगा। 

ट्रेन नंबर 15283/84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस में डी/03 से डी/06 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

ट्रेन नंबर 5713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में डी/07 से डी/12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 

ट्रेन नंबर  14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में डी/04 से डी/07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 

ट्रेन नंबर 18631/32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस में डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

ट्रेन नंबर 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस में डी/06 से डी/10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

ट्रेन नंबर 18639/40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस में डी/02 से डी/05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 

ट्रेन नंबर 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में डी/06 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।