apanabihar.com251 2

बिहार में सोनपुर रेल मंडल के कुरसेला व कोसी ब्लॉक हट में नॉन-इंटरलॉकिंग काम से 24 से 28 दिसंबर के बीच 22 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. जानकारी के अनुसार कटिहार-पटना और पटना-कटिहार 26 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पटना-बिलासपुर ट्रेन 26 दिसंबर व बिलासपुर-पटना ट्रेन 24 दिसंबर को रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी.

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन

Also read: राजस्थान से बिहार आना हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • 24 दिसंबर को ओखा से प्रस्थान करने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी.
  • 25 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी.
  • 25 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 19601 उयपुर सिटी- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया- सहरसा- पूर्णिया- कटिहार के रास्ते जाएगी.
  • 25 दिसंबर को नाहरलगुन से प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते जाएगी.
  • 26 दिसंबर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालदा टाउन-किउल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Also read: पटना के लोगो के लिए अच्छी खबर, आनंद विहार और पटना के लिए चलेंगी समर स्‍पेशल ट्रेनें

  1. 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
  2. 03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
  3. 05263 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
  4. 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
  5. 05275 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  6. 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  7. 05291 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  8. 05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  9. 05277 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  10. 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
  11. 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
  12. 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  13. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  14. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  15. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  16. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  17. 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  18. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  19. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  20. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  21. 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को
  22. 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 12.2021 को

Also read: Bihar Mausam Update: बिहार के इन जिलों में कहर बरपाएगी चिलचिलाती गर्मी, जाने कब होगी बारिश

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.