apanabihar.com94

बिहार के वो सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो रेलगाड़ी में सफ़र करते है जी हां दोस्तों भारतीय रेलवे ने बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है कहे तो एक अलग सुविधा देने जा रही है | बिहार के रेल यात्रियों के लिए 1 2022 से जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों के जेनरल कोचों में कोविड को ध्यान में रखकर अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे |

Also read: बिहार में सताएगी चिलचिलाती गर्मी, इन 8 जिलों में अगले 3-4 दिन बरपेगा गर्मी का कहर

आपको बता दे की जनरल टिकट पर लंबी दूरी को यात्रा करने वाले यूपी और बिहार सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली इन ट्रेन में टिकट देने की घोषणा की गई है.कोरोना संक्रमण के बाद से इन ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था. जिसे अब फिर से चालू किया गया है, ताकि सभी रेल यात्रिओ सुगमता से सफ़र कर सकें |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में कही बारिश होने की संभावना, तो कही लू का अलर्ट

बिहार के लिए ये हैं ट्रेन :

गाड़ी संख्या : 5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, इन तीन 3 जिलों में बनेगा 160 किलोमीटर का नया हाईवे

गाड़ी संख्या :5113-5114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर

Also read: बिहर में इस दिन से चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार के इन जिलों में स्टेशन

गाड़ी संख्या : 5105-5106 छपरा- नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या : 5083-5084 फर्रुखाबाद- छपरा- फर्रुखाबाद

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.