apanabihar.com213

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में इस बार 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड ने जिलावार सूची सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेज दी है। आपको बता दे की बिहार के हर जिले में परीक्षार्थियों की सूची स्कूलवार तैयार की गयी है। इस बार सबसे ज्यादा गया जिले से 73,852 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। पटना जिला बिहार में पांचवें स्थान पर है। पटना से 66,539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। मैट्रिक परीक्षा 2021 में सूबे से कुल 16,84,466 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 16,54,171 परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे।

जानकारी के लिए बता दे की पूर्ववती, कंपार्टमेंट वाले एक लाख से अधिक होंगे शामिल : इस बार पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंट और प्राइवेट मिलाकर एक लाख 293 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आपको बता दे की बोर्ड ने 2021 के कंपार्टमेंट वाले परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया था। इसमें दो लाख से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। बाकी जो छात्र फेल हो गये थे, उन्हें परीक्षा देने का मौका बोर्ड द्वारा दिया गया है।

  • पूर्णिया 30256
  • अररिया 24864
  • किशनगंज 14382
  • कटिहार 27966
  • मुंगेर 19443
  • जमुई 25964
  • लखीसराय 20454
  • शेखपुरा 10389
  • खगड़िया 28465
  • बेगूसराय 45811
  • भागलपुर 44104
  • बांका 27426
  • सहरसा 22529
  • सुपौल 26578
  • मधेपुरा 26237
  • सीतामढ़ी 45743
  • वैशाली 53401
  • प. चंपारण 52991
  • शिवहर 8660
  • दरभंगा 52184
  • मधुबनी 60453
  • नालंदा 47420
  • भोजपुर 44474
  • रोहतास 54348
  • बक्सर 26249
  • कैमूर 26795
  • नवादा 39021
  • औरंगाबाद 49212
  • जहानाबाद 17126
  • अरवल 18096
  • सीवान 61169
  • गोपालगंज 57850

1500 से अधिक परीक्षा केंद्र
बताया जा रहा है की इस बार 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बने हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होगा। 22 से 24 जनवरी के बीच स्कूलों द्वारा विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा और सामाजिक विज्ञान का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.