apanabihar.com844

देश की बेरोजगारी पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दर बढ़ गई है। आपको बता दे की पिछले साल यानी 2020 के नवंबर में बेरोजगारी दर जहां 6.5 फीसदी थी, वहीं इस साल नवंबर में यह बढ़कर 7 फीसदी हो गई है। इनमें से 8 राज्यों में यह दोहरे अंकों में यानी 10 फीसदी से ज्यादा है। बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पिछले साल के मुकाबले घटी है।

Also read: बिहार में अगले 36 घंटे तक  जोरदार बारिश की संभावना, इन जिलों में गरजेंगे बादल

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में हरियाणा बेरोजगारी में सबसे ऊपर है। यहां पर इसकी दर 29 फीसदी है। खास बात यह है की जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में बेरोजगारी दर 20 फीसदी के ऊपर है। साथ ही बिहार, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और झारखंड में यह 10 से 15 फीसदी के बीच है।

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

जानकारी के लिए बता दे की नवंबर महीने में दिल्ली और केरल में भी बेरोजगारी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। इनमें से गोवा को छोड़कर सभी राज्यों में बेरोजगारी पिछले साल नवंबर से बढ़ी ही है।

Also read: बिहार के 27 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, जाने IMD अलर्ट

विशेषज्ञों का कहना है की नवंबर महीने में क्वालिटी जॉब्स पर भी असर पड़ा है। सीएमआईई के महेश व्यास ने बताया कि नवंबर के रोजगार आंकड़ों के मुताबिक, सैलरी वाली नौकरियों और इंटरप्रेन्योर- दोनों मोर्चों पर गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान दिहाड़ी और छोटे व्यापार में नौकरियों में बढ़त देखी गई है।

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

राज्यनवंबर 2020नवंबर 2021
हरियाणा25.629.3
जम्मू-कश्मीर8.621.4
राजस्थान18.520.4
बिहार1014.8
त्रिपुरा13.113.4
हिमाचल प्रदेश15.913.6
गोवा15.912.7
झारखंड9.511.2
दिल्ली6.69.3
केरल5.87.1
उत्तर प्रदेश5.24.8
उत्तराखंड1.53.1

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.