बिहार में मौसम में बदलाव की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन अलग-अलग शहरों के तापमान में अंतर है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 5 दिसंबर तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. बिहार में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. बता दे की इस बीच बारिश के भी आसार हैं. बिहार की राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस चक्रवात का कोई सीधा असर बिहार में नहीं पड़ेगा। बावजूद इसके अगले कुछ दिनों में बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक बिहार में पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हवा निरंतर चल रही है।
आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. पटना में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 है. इन सभी के प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में आंशिक वृद्धि होगी। तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के साथ चौथे दिन यानी पांच दिसंबर को बिहार के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।
- चक्रवात जवाद का बिहार में असर नहीं, पूर्वी हवा के कारण छाए रहेंगे बादल
- 5 दिसंबर को पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार
- 10.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर
- 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पटना का न्यूनतम तापमान