apanabihar.com 1 51

कोहरे के कारण एक दिसंबर से एक मार्च तक ट्रेन परिचालन में बदलाव किया गया है। बताते चले की यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए यह कदम उठाया गया है। आपको बता दे की कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। साथ ही कुछ ट्रेनें रद की गई हैं तो कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। 

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

रद की गई ट्रेनें 

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

 ट्रेन नंबर- कहां से कहां तक- रद अवधि 01106-झांसी-कोलकाता-तीन दिसंबर से 25फरवरी

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

  • – 01105-कोलकाता-झांसी- पांच दिसंबर से 27 फरवरी
  • – 05483- अलीपुरद्वार-दिल्ली-एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • -05484- दिल्ली-अलीपुरद्वार- तीन दिसंबर से दो मार्च 
  • – 05909-डिब्रूगढ़-लालगढ़- एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 05910-लालगढ़-डिब्रूगढ़-चार दिसंबर से तीन मार्च 
  • -05624-कामाख्या-भगत की कोठी-तीन दिसंबर से 25 फरवरी
  • -05903 -डिब्रूगढ़-चंडीगढ़- छह दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 05904-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़- आठ दिसंबर से दो मार्च
  • – 05933-न्यू तिनसुकिया-अमृतसर -सात दिसंबर से 22 फरवरी
  • -05934-अमृतसर-न्यू तिनसुकिया-10  दिसंबर से 25 फरवरी
  • – 02529-पाटलिपुत्र-लखनऊ-एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • -02530- लखनऊ-पाटलिपुत्र-एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 05162-बनारस-मुजफ्फरपुर – एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 05161-मुजफ्फरपुर-बनारस- एक दिसंबर से 28 फरवरी
  •  -04004 -नई दिल्ली-मालदा टाउन-दो दिसंबर से 27 फरवरी
  • – 04003-मालदा टाउन-नई दिल्ली-चार दिसंबर से एक मार्च 
  • – 02988-अजमेर-सियालदह-एक दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 02987-सियालदह-अजमेर-दो दिसंबर से एक मार्च 
  • – 02325 कोलकाता-नांगलडैम-दो दिसंबर से 24 फरवरी
  • – 02326 नांगलडैम-कोलकाता-चार दिसंबर से 26 फरवरी
  • -02357-कोलकाता-अमृतसर-30 नवंबर से 26 फरवरी
  • – 02358- अमृतसर-कोलकाता -दो दिसंबर से 28 फरवरी
  • – 03429- मालदा टाउन-आनंद विहार-तीन दिसंबर से 25 फरवरी
  • – 03430-आनंद विहार-मालदा टाउन- 4 दिसंबर से 26 फरवरी

आंशिक समापन/प्रारंभ कर 

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

चलाई जाने वालीं ट्रेनें

जानकारी के लिए बता दे कि तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में होगा। यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद रहेगी

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक परिचालन के दिनों में कमी 

  • –  04185 ग्वालियर-बरौनी- सोमवार और गुरुवार 
  •  – 04186 बरौनी-ग्वालियर-      मंगलवार और शुक्रवार 
  •  -02549 कामाख्या-आनंद विहार-बुध, शुक्र और रविवार
  •  -02550 आनंद विहार-कामाख्या- शुक्र, रवि और मंगलवार  
  • -02367 भागलपुर-आनंद विहार- मंगलवार और गुरुवार
  •  -02368 आनंद विहार-भागलपुर-बुध और शुक्रवार 
  • -04412 आनंद विहार-भागलपुर-बुधवार
  • –  04411 भागलपुर-आनंद विहार- गुरुवार

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.