बिहार के सबसे व्यस्त पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने विंटर सीजन के लिए फ्लाइट के शेड्यूल जारी कर दिए है। नए शेड्यूल के अनुसार अब पटना एयरपोर्ट से अब 58 की जगह केवल 48 जोड़ी फ्लाइटें उड़ेगी। यह शेड्यूल एक माह के लिए जारी किया गया है। बता दे की पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने विंटर सीजन के लिए फ्लाइट शेड्यूल (Winter Flight Schedule) जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब पटना एयरपोर्ट से अट्ठावन की जगह केवल अड़तालीस जोड़ी फ्लाइटें उड़ेंगी. यह शेड्यूल एक माह के लिए जारी किया गया है.
आपको बता दे की पटना एयरपोर्ट के नए विंटर शेड्यूल के अनुसार एक दिसंबर से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट गुवाहाटी से रवाना होकर सुबह 8.05 बजे आएगी और 8.35 बजे अमृतसर रवाना होगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी जो 9 बजे सुबह में आएगी और 9.30 में रवाना होगी। वहीं पटना एयरपोर्ट से आखिरी फ्लाइट मुंबई के लिए स्पाइसजेट की होगी जो रात 10.10 बजे टेकऑफ करेगी।
जानकारी के लिए बता दे की नया शेड्यूल जारी होने के बाद दिल्ली के लिए विमानों की संख्या घट कर सत्रह रह जाएगी जो अभी इक्कीस है. दिल्ली के लिए दिन की आखिरी फ्लाइट भी स्पाइसजेट की ही होगी जो रात 8.45 बजे उड़ान भरेगी. इसी तरह मुंबई और बेंगलुरु के लिए सात-सात के बजाए छह-छह, कोलकाता और हैदराबाद के लिए पांच-पांच की जगह चार-चार और चेन्नई के लिए तीन की जगह दो फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. बताते चले की पटना एयरपोर्ट से रात में उड़ानों पर रोक का मुख्य कारण धुंध को बताया जा रहा है. दिसंबर-जनवरी माह में इसकी वजह से पटना एयरपोर्ट के आस-पास सुबह और देर रात में विजिबिलिटी काफी घट होती है जिससे फ्लाइट ऑपरेशन बाधित होते हैं.