बिहार के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है मुज़फ्फरपुर जंक्शन. रेल मंत्रालय बिहार के मुज़फ्फरपुर जंक्शन को नया लुक देने जा रहा है. एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं यहां अब लोगों को मिलेंगी. इसके लिए बिहार के मुज़फ्फरपुर जक्शन का वर्तमान ढाचे को तोड़ा जायेगा और नयी इमारत बनायी जायेगी.
बिहार के मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के मध्य पूर्व रेलवे के सोनपुर डिवीज़न के अंतर्गत आता है. यहाँ से गुजरने वाली सभी ट्रेनें यहाँ रूकती हैं. बता दे की मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करने के लिहाज से भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण सौ स्टेशन में शामिल है, वहीँ सोनपुर डिवीज़न में सबसे अधिक राजस्व की वसूली करने में पहले स्थान पर है. अब भारतीय रेलवे ने रेलवे डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बिहार के मुज़फ्फरपुर जंक्शन का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण करने की योजना बनायी है, जिसके लिए लगभग 110 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है.
बताया जा रहा है की इस पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के अन्तर्गत स्टेशन का विस्तार, यात्रियों के लिए अलग वातानुकूलित वेटिंगरूम, वाई फाई सुविधाओं को और बेहतर करने, पुरानी ईमारत की नए सिरे से मरम्मत के साथ मल्टिफंक्शनल काम्प्लेक्स और बहु मंजिला ईमारत बनाने एवं इसके अहाते में बहु मंज़िला पार्किंग बनाने की योजना है.