बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. आपको बता दे की टाटानगर से कटिहार के लिए सीधी ट्रेन सेवा बुधवार (17 नवंबर, 2021) से शुरू हो रही है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो इसे रात 9.15 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को दोबारा चालू कराने के लिए सांसद ने अथक प्रयास किया था, जिसका असर भी हुआ।
बताया जा रहा है की जनता की मांगों को लेकर लगातार सचेत रहने वाले और संघर्ष करने वाले सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से जनता की बहुप्रतीक्षित एक मांग आज पूरी हो रही है। रेलवे के संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सांसद ने विभिन्न स्तरों पर अपनी बात रखी, उनमें से टाटा से कटिहार के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग प्रमुख थी। बता दे की इस ट्रेन का वर्तमान नंबर 08141 एवं 08142 है, जबकि नियमित रूप से इस ट्रेन का नंबर 18181 एवं 18182 होगी. मालूम हो कि इससे पूर्व कटिहार के लिए एक लिंक ट्रेन टाटा- छपरा के साथ जाती थी.
आपको बता दे की टाटानगर-कटिहार ट्रेन के खुलने के साथ जहां झारखंड से उत्तर बिहार सीधे तौर पर जुड़ गया है, वहीं दूसरी ओर काफी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही इस लिंक ट्रेन के कारण बरौनी में अक्सर विलंब हो जाया करता था। अब जहां झारखंड से उत्तर बिहार सीधे जुड़ गया है, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होंगे।