बिहार में 24 घंटे के अंदर हो बिहार के 2.74 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन का भुगतान, राशि जारी

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाने वाले 2,74, 681 शिक्षकों के वेतन का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जायेगा. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार की शाम घोषणा कर दी है. साथ ही बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी रुपया बिहार के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है.

बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department Bihar) ने समग्र शिक्षा के तहत काम कर रहे बिहार के प्रारंभिक शिक्षकों को अक्टूबर महीने तक के वेतन भुगतान के लिए राशि भेज दी है. बिहार सरकार ने इसकी घोषणा दशहरा से पहले भी की थी लेकिन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था. इसके बाद बिहार सरकार की जबरदस्त किरकिरी भी हुई थी.

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के सभी शिक्षकों को वेतन हर हाल में दीपावली तक मिल जायेगा. बताया जा रहा है की बिहार के शिक्षा विभाग ने पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थाओं के तहत कार्यरत शिक्षकों ,उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने 17.19 अरब रुपये जारी कर दिये हैं.