खुशखबरी: बिहार में छठ के बाद राजधानी पटना में बनेगा सुरंग, उसी के रास्ते चलेगा मेट्रो, जाने रूट

बिहार वासिओ के लिए एक खुशखबरी है | ख़ुशी की बात यह है की बिहार के राजधानी पटना में मेट्रो रेल के परिचालन हेतु एक सुरंग तैयार किया जाएगा | ये सुरंग बुद्धा स्मृति मल्टीपार्किंग से लेकर पटना जंक्शन तक अंडर ग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा. इस सुरंग के बन जाने से आम लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है |

दरअसल इस परियोजना को परिचालन करने का उद्देश्य यह है की बिहार के राजधानी पटना जंक्शन से लेकर आस-पास के एरिया में काफी भीड़ रहती है | और जाम भी बहुत लम्बी लम्बी लगती है | इसी के चलते एक बीच का राश्ता निकाला गया है | इससे दरअसल पटना स्टेशन एरिया में बहुत भीड़ रहती है. शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जब इस क्षेत्र में जाम न लगता हो |

ऐसे में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की जल्दी के बीच जाम बड़ी समस्या बनकर सामने आ जाती है. जाम में फंसे होने के कारण ट्रेन छूट जाने का डर और आनन-फानन में जल्दी पहुंचने की कोशिश में खतरों से खेलना, यहां के यात्रियों की दिनचर्या बन गई है. पर इस सुरंग के बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिलनी तय मानी जा रही है |

पुल निर्माण निगम से मिली आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुद्ध स्मृति मल्टी पार्किंग से पटना जंक्शन तक अंडरग्राउंड रास्ता स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनेगा. इसके निर्माण के लिए नगर विकास व आवास विभाग से सहमति मिली है. इसके साथ ही पटना जंक्शन फ्लाइओवर से बुद्ध स्मृति पार्क के ऑटो स्टैंड को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड भी बनना है. ऑटो स्टैंड के तीसरे व चौथी मंजिल पर वाहनों की पार्किंग के लिए लोग सीधे पहुंच कर इसका इस्तेमाल करेंगे. साथ ही रेस्टोरेंट के बनने से लोगों को खान–पान की सुविधा मिलेगी |