मिथिलावासियों के लिए अच्छी खबर, दरभंगा बना बिहार का दूसरा सबसे बड़ा एजुकेशन हब

बिहार वर्षों पूर्व तक शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन का कलंक समेटे बिहार का दरभंगा जिला अब शिक्षा के पायदान पर आगे बढ़ रहा है। बिहार के हाल के दो वर्षों में जहां ग्रामीण क्षेत्र के लड़के लड़कियां ने भी सूबे में इंटर व मैट्रिक में परचम लहरा अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी है। ऑल इंडिया हायर एजुकेशन की हालिया एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शिक्षण संस्थाओं की असल संख्या 916 हो गयी है. हालांकि इनमें से 57 फीसदी उच्च शिक्षण संस्थान केवल बिहार के 10 जिलों में हैं. यही नहीं बिहार के उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकित होने वाले करीब 16 लाख विद्यार्थियों में 69 फीसदी नामांकन केवल बिहार के 12 जिलों के उच्च शिक्षण संस्थानों में हुए. इस तरह उच्च शिक्षा के अवसर बिहार के कुछ ही शहरों एवं जिलों में सिमटते जा रहे हैं.

विद्यार्थियों का सबसे ज्यादा घनत्व पूर्वी चंपारण एवं बेगूसराय जिले में

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पूर्वी चंपारण और गया जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों का घनत्व सबसे ज्यादा है. बिहार के इन दोनों जिलों में प्रति शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों का घनत्व क्रमश: 3858 और 3566 है. इसके अलावा बिहार के प्रति शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के सर्वाधिक घनत्व वाले जिलों में बिहार के भागलपुर में 2879,समस्तीपुर में 2685,भोजपुर में 2365, दरभंगा में 2337, मधुबनी में 2135, रोहतास में 2117, पटना में 1800, गया में 1575, नालंदा में 1442, मुजफ्फरपुर में 1117 शामिल हैं.

अधिक शिक्षण संस्थान वाले बिहार के शीर्ष 10 जिले

जिला- शिक्षण संस्थाओं की संख्या

  1. पटना- 154
  2. दरभंगा- 56
  3. मुजफ्फरपुर-51
  4. नालंदा-42
  5. गया-39
  6. मधुबनी-39
  7. समस्तीपुर- 37
  8. रोहतास -35
  9. वैशाली-34
  10. भागलपुर- 31