बिहार : भागलपुर-पटना रेलखंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, चंद घंटो में पहुँच जायेंगे राजधानी पटना

बिहार के भागलपुर-पटना रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेल ने इस रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी में है. रेलवे के इस फैसले से इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से तकरीबन 1 घंटे की बचत होगी. साथ ही यात्री अपने गंतव्‍य तक पहले के मुकाबले कम समय में पहुंच सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, अभी ट्रेनों की औसत रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेलवे के फैसले के बाद ट्रेनें 100 से 110 किलामीटर प्रति घंटे की औसत गति से चल सकेंगी |

जानकारी के अनुसार, जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज-किऊल रेल सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार तेज़ का फैसला लिया गया है. अब ट्रेनें 90 की जगह 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. बतया जाता है कि रेलवे ने इस बाबत सारी कवायद पूरी कर ली है. अब इस रेलखंड पर एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें 90-100 की जगह 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी |

फिलहाल अक्‍सर ऐसा देखने को मिलता है कि एक ही रूट में कई ट्रेनों के होने के कारण उनके परिचालन में देरी होती है. इससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि पूर्वी रेलवे के मुख्य अभियंता ने भागलपुर-पटना रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे बढ़ाने की सहमति दे दी है |