बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पहला लिफ्ट वाला पुल ओवरब्रिज बनकर हुआ तैयार होंगे, इन सभी को फायदा

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार का पहला लिफ्ट वाला ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. बता दे की अटल पथ पर बनकर टियर हुआ ये ओवरब्रिज दिखने में बहुत सुन्दर भी है | और लोगो को अपनी खुबसूरत से अपने और खींचती भी है |

इस 6 किलोमीटर लंबे अटल पथ को क्रॉस करने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन फुटओवर ब्रिज का निर्माण करा रहा है | 6 किलोमीटर लंबे अटल पथ को क्रॉस करने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन फुटओवर ब्रिज का निर्माण करा रहा है | और इससे लोगो को आने जाने में भरपूर सहायता मिलेगी | दो पुलों के निर्माण के बाद महेश नगर, पटेल नगर, इन्द्रपुरी समेत आसपास के मोहल्लों से पैदल आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा. राजीव नगर के पास भी पुल बनकर तैयार हो चुका है. दीघा फ्लाईओवर और एमएलए फ्लैट के पास ब्रिज बनाने का काम जारी है |

और सबसे खास बात यह है की बुजुर्ग लाचार लोगो को उस पार या इस पार होने के लिए वहां पर लिफ्ट भी लगायी गयी है | जिससे बच्चे विकलांग बुजुर्ग लोग को कतिनाई का सामना नहीं करना होगा | और आसानी से आ जा सकेंगे | और लिफ्ट को देखभाल करने के लिए वहां पर कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे |

जानकारी के अनुसार यह पथ का निर्माण बिहार सरकार ने लगभग ३७९ करोड़ की भरी रकम से तैयार की है | ये पथ आर ब्लाक से दीघा होते हुए गंगा पथ तक जाएगा. पुल का निर्माण कई स्तरों पर पूरा हो चुका है लेकिन गंगा पथ के पास भूमि अधिग्रहण में हो रहे विलंब के कारण अटल पथ पर आवागमन अभी पूरी तरह चालू नहीं हो सका है. अटल पथ खुद में काफी आकर्षक बनाया गया है. साढे़ 6 किलोमीटर लंबे अटल पथ को क्रॉस करने के लिए भी उसी तरह के शानदार फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा, जो आने वाले समय में पटना के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा |