बिहार में पेप्सी का लगेगा प्लांट, बेगूसराय में 55 एकड़ जमीन आवंटित- 500 करोड़ का होगा निवेश

बिहार (bihar) में फैक्ट्री को लेकर लगातार बिहार के लोग मांग कर रहे ताकि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बिहार (bihar) से प्लयन नहीं करना पड़े. इसी क्रम में बिहार (bihar) के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने यह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग आ सके इसी क्रम में कुछ महीनों पहले बिहार में पेशी की वोटिंग प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी गई थी. जिसे बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बनाया जा रहा है. इसका काम बहुत ही तेजी से चल रहा है. आपको बता दूं कि 27 अगस्त को पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का मुआयना भी किया और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा भी की है जहां पर साफ तौर पर दिख रहा है कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।

जाने कब तक तैयार होगा यह पेप्सी की बॉटलिंग प्लांट उन्होंने इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का मुआयना करते हुए मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट को दिसंबर में शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बेगूसराय (Begusarai) में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में बन रही Barun Beverages (Pepsi) की बॉटलिंग प्लांट का मुआयना किया और साइट प्लान देखा। Barun Beverages (Pepsi) का बॉटलिंग प्लांट 55 एकड़ एरिया में बन रहा है. जिसमें इस साल के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने व प्रोडक्शन शुरू करने का टारगेट है।