बिहार की बेटी ने UPSC के बाद BPSC में भी लहराई परचम, आर्मी जवान की हैं बेटी

बिहार के गोपालगंज जिले की अनामिका सिंह ने यूपीएससी (UPSC) में सफलता पाने के बाद बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की 65वीं परीक्षा में भी सफलता हासिल की है. बिहार के गोपालगंज जिले की कुचायकोट प्रखंड के बखरी गांव के निवासी उदय नारायण सिंह की बेटी अनामिका सिंह की पढ़ाई-लिखाई आर्मी स्कूल, बरेली, उत्तर प्रदेश से हुई है. अनामिका के पिता आर्मी से सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआईटी), पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद बिहार के अनामिका सिंह ने सॉफ्टवेयर कंपनी में डेढ़ साल जॉब किया है |

बिहार की बेटी अनामिका की शुरूआती पढाई आर्मी स्कूल जमुना नगर से हुई जिसके बाद एआईटी पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अनामिका के पास जॉब के कई ऑप्शन थे पर अनामिका को शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का मन था. इसके लिए उसने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

बिहार के गोपालगंज की अनामिका सिंह के पिता ने बताया कि बेटी को यूपीएससी में 348वां रैंक मिला है. वहीं, बीपीएससी का रिजल्ट भी गुरुवार को आया. ऐसे में यूपीएससी या बीपीएससी किस कैडर में सेवा देनी है, इसका निर्णय नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि अनामिका खुद से इसपर निर्णय लेगी |