दिल्ली से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेन की जल्द होगी घोषणा, जानिए क्या है टाइम टेबल और कहां-कहां रुकेगी!

दिवाली और छठ पर्व के मौके पर दिल्ली से भागलपुर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलने की संभावना है। रेलकर्मियों का कहना है कि अभी मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। दिल्ली से भी स्पेशल ट्रेन की घोषणा जल्द हो सकती है।

अभी दिल्ली से आने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही है। कई यात्री पटना तक आने वाली ट्रेनों में आरक्षण करा कर आ रहे हैं। पटना के बाद इंटरसिटी सहित दूसरी ट्रेनों में बैठकर भागलपुर आ रहे हैं। हर साल दिवाली और छठ के मौके पर उत्तर रेलवे से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। अगर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाती है तो छठ के बाद भागलपुर से जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी।