बिहार में इन दिनों बारहवीं प्री-बोर्ड की परीक्षा (12th Pre Board Exam) चल रही है लेकिन इसमें परीक्षार्थी सवालों के अजब-गजब जवाब दे रहे हैं. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक परीक्षार्थी ने जहां सनी देओल (Sunny Deol) को अपना पिता बता दिया तो मां के नाम की जगह पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लिख दिया. वहीं, दूसरी परीक्षार्थी ने इतिहास के सवाल के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी.

छात्र का विषय बिजनेस स्टडीज है मगर उसने पूरी तन्मयता के साथ अपनी कॉपी में प्रेम पत्र लिखा है।  इसके साथ ही एक और उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब बेहद उटपटांग अंदाज में दिए गए हैं। 

अकबर के द्वारा जजिया कर हटाने के कारण के जवाब में छात्र ने लिखा है ‘रज़िया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया।’ उस उत्तर पुस्तिका पर विषय इतिहास लिखने के साथ सवालों के विचित्र जवाब लिखे गये हैं। इन उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नंबर भी नहीं लिखे गए हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.