पटना के सभी 11 डीएसपी रैंक के अफसरों को जल्द से जल्द अपने अनुमंडल में पेंडिंग मामलों को निपटाने के निर्देश रेंज आईजी संजय सिंह ने दिये हैं।
आईजी ने कहा है कि हत्या, लूट जैसे संगीन मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए। इसके अलावा किस पुलिस अनुमंडल में कितनी गिरफ्तारियां हुईं हैं, इसकी समीक्षा भी रेंज आईजी करेंगे।
पटना के अलावा नालंदा जिले के चार अनुमंडलों में तैनात डीएसपी रैंक के अफसरों को भी आईजी ने ये निर्देश दिये हैं।
आईजी ने कहा है कि थानेदारों के साथ-साथ डीएसपी को भी फील्ड में निकलकर गश्ती करनी होगी। इसके साथ ही रात में होने वाली गश्ती व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
काम में कोताही बरतने वाले डीएसपी पर कार्रवाई भी की जाएगी। जल्द ही पटना और नालंदा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कार्य की समीक्षा आईजी करेंगे।
वही बेहतर काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।