apanabihar 8 6 9

बिहार में अक्टूबर आते ही त्यौहार शुरू हो जाती है | त्योहार के दिनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलने ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अधिकांश ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी जिससे दशहरा, दिवाली व छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही नवरात्र में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए कटड़ा के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। बता दे की बिहार आने वाली ये सभी ट्रेने 10 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर के बीच चलेंगी।

Also read: बिहार में आज इन जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

आनंद बिहार टर्मिनल–मुजफ्फ़रपुर (01676/01675)

11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येेक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को मुज़फ्फरपुर से रात्रि 11.45 बजे रवाना होगी। मार्ग में इसका ठहराव बिहार के अलग अलग स्टेशनो पर होगा जैसे :- मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाज़ीपुर में होगा।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

गाड़ी संख्या 01670/01669 नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल।

गाड़ी संख्या 01670 नई दिल्ली से पर सोमवार गुरुवार शाम के 7:25 में खुलेगी और अगले दिन 4:00 बजे बिहार के दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01669 दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार शाम 6:00 बजे बिहार से खुलेगी और अगले दिन शाम 4:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

Also read: बिहार में फिर होगी बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

नई दिल्ली -बरौनी (01638/01637)

12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली‍ से शाम 07.25 बजे बिहार के लिए रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येरक बुधवार और शनिवार को बरौनी (bihar) से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाज़ीपुर स्टेेशन पर ठहरेगी।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

गाड़ी संख्या 01662/01661 आनंद विहार- सहरसा- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल।

गाड़ी संख्या 01662 आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 पर सहरसा,बिहार स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन सहरसा से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार दोपहर 2:30 पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:55 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर (01668/01667)

12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येमक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येसक बुधवार और शनिवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्यााय,के बाद बिहार में प्रवेश कर जायेगी और बक्सर होते हुए आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीापुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों रुकते हुए आएगी |

गाड़ी संख्या 01668/01667 आनंद विहार- जयनगर- आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल।

गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:35 पर जयनगर पहुंचेगी। वहीं यह गाड़ी जयनगर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 3:30 पर खुलेगी और अगले दिन शाम को 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.