apanabihar 8 5 1

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03225/03226 जयनगर – राजेन्द्रनगर इंटर सिटी अब बरौनी के बदले भाया मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। पूर्व में यह गाड़ी भाया बरौनी के रास्ते चलती थी। गौरतलब है कि 03225/03226 जयनगर – राजेन्द्रनगर इंटर सिटी व 03227/03228 सहरसा – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी जयनगर व सहरसा से चलने के बाद बरौनी स्टेशन पर मिलकर एक हो जाती है। लौटने के दौरान पुनः राजेन्द्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती थी।

Also read: अब बिहार में होगा इंटरनेशनल क्रेकेट मैच, एक साथ बैठ सकेंगे 50 हजार दर्शक

जब ट्रेन बरौनी स्टेशन पर पहुंचती थी तो अलग-अलग होकर क्रमशः जयनगर एवं सहरसा के लिए अलग-अलग प्रस्थान करती थी। अब 15 अक्टूबर से दोनों गाड़ियां अलग-अलग स्वतंत्र रप से चलेगी। जानकारी के अनुसार अब यह ट्रेन 03654 दानापुर – जयनगर बन कर 15 अक्टूबर से रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन दानापुर से सुबह 06.50 बजे खुलकर पाटलीपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तीपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा होते हुए 14.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। जबकि जयनगर से 03653 बनकर 10.50 बजे खुलकर 19 बजे दानापुर पहुंचेगी। उधर, 03228 राजेन्द्रनगर – सहरसा विशेष गाड़ी:- राजेन्द्र नगर से 07.15 बजे खुलकर भाया बरौनी होते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

Also read: Bihar Weather News: बिहार के इन 12 जिले में 2 दिन कहर बरपाएगी गर्मी, रहेगा 44 डिग्री टेंपरेचर

Also read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी Summer Special Train

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.