apanabihar 8 2 7

दुनिया में महिला जब अपने बच्चे को जन्म देती है तो ये पल उसके जीवन का सबसे खुबसूरत पल होता है | हर पति पत्नी चाहती है की हमारे भी बच्चे हो हमारे घर भी बच्चे की रौनक से खिलखिलाए लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है | जिनको अपनी संतान के लिए जीवन भर तड़पना पड़ता है |

दरअसल आज हम कुछ ऐसे ही घटना के बारे में बताने जा रहे, जिसको इस दुनिया में संतान न हो उसका दुःख सिर्फ वही लोग समझ सकते है जिसने इस घटना को बहुत पास से देखा हो, बहुत पहले की बात है सायद आपलोगों ने सुना होगा की भगवान जब भी देते है तो छपर फार कर देते है आज यह किस्सा वाकई में सच हो गया |

अभी के समय में शादी शुदा लोग संतान का सुख पाना चाहते है | लेकिन कई बार ऐसी ऐसी समस्या सामने आ जाती है | जिसका जवाब नही, हम जिस महिला के बारे में बात कर रहे है | उसका घर गाजियाबाद के किसी छोटे गाव में पड़ता है जिसकी शादी की लगभग ८ साल से भी ऊपर हो गया लेकिन अभी तक उन्होंने संतान का सुख नहीं भोग है |

दरअसल गाजियाबाद की एक दंपत्ति को पिछले कई वर्षों से बच्चा नहीं हो रहा था. सीड्स ऑफ़ इनोसेंस की डायरेक्टर डॉ. गौरी ने बताया की महिला को पिछले 8 वर्षों से कोई भी बच्चा नहीं हुआ | जिसके पीछे का कारण महिला के अंदर प्रजनन क्षमता का सीमित होना था. महिला ने माँ बनने के लिए सभी कोशिश की. उसने आईयूआई जैसी प्रजनन तकनीकी की भी मदद ली लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई |

इसके बाद महिला ने आईवीएफ तकनीक को चुना. जिसके बाद महिला के हाथ ख़ुशी लगी और गर्भधारण हो गया लेकिन जब स्कैन किया गया तो यह पता लगा कि उस महिला के गर्भ में एक या दो नहीं बल्कि 4 बच्चा थे | 6 हफ्ते के बाद डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी की महिला के गर्भ में चार भूर्ण विकसित हो रहे हैं. जिसके बाद उस महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया. समय के पहले नवजात के जन्म के कारण बच्चों को कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा गया था लेकिन जैसे ही बच्चों को सभी रिपोर्ट्स सही आई तो उन्होंने घर भेज दिया गया |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.