दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है | जिसमें एक आईएएस अधिकारी एक सब्जी की दुकान पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं | जी हां दोस्तों तस्वीर में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि जींस और टीशर्ट पहने एक शख्स सब्जी के दुकान पर सब्जी बेच रहा है | दरअसल वह और कोई नहीं एक आईएएस अधिकारी है |
तो पूरी कहानी यह है कि डॉ.अखिलेश मिश्र उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं | आईएएस साहब किसी सरकारी काम से प्रयागराज गये थे | वहां से लौटते वक्त एक सब्जी के दुकान पर रुके | वह सब्जी का दुकान एक बुजुर्ग महिला का था | जहां पर बैठकर वह सब्जी बेच रही थी | आईएएस डॉ.मिस्र सब्जी लेने के लिए उस महिला के पास गए | इतने में ही उस बुजुर्ग महिला का बच्चा शरारत करते-करते रोड पर थोड़ी दूर चला गया |
यही देख कर उस बुजुर्ग महिला ने आईएएस डॉ.मिश्र से रिक्वेस्ट किया कि आप थोड़ी देर के लिए मेरी सब्जी की दुकान संभाल लेंगे ! ताकि मैं बच्चे को अपने पास ले आऊ | दरअसल उस बुजुर्ग महिला को यह नहीं पता था कि सामने खड़ा शख्स एक आईएएस अधिकारी है | आईएएस साहब अपने सादगी का परिचय देते हुए सब्जी की दुकान पर बैठ गए | इतने में ही कुछ ग्राहक आए और सब्जी देने को कहा |
फिर क्या था पास खड़े लोगों को जब पता लगा कि सब्जी के दुकान पर बैठे हुए शख्स एक आईएएस अधिकारी हैं | तो उन्होंने फोटो क्लिक कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसके बाद से या फोटो वायरल होने लगी |
इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि आदमी कितना भी बड़ा हो जाए उसे अपनी सादगी, ईमानदारी और साधारण जीवन शैली नहीं छोड़नी चाहिए | इसी कहानी का परिचय उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्र ने दिया|