apanabihar 6 26

‘बिहार की बेटी’ नीना सिंह (Neena Singh) ने इतिहास रच दिया है. उन्हें राजस्थान पुलिस में पहली महिला DG बनने का गौरव का हासिल हुआ है. IPS अधिकारी नीना सिंह राजस्थान पुलिस की पहली महिला IPS भी रही है. वो सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण देशों का खुलासा कर चुकी है.

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

पटना की रहने वाली हैं नीना

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

जानकारी के लिए बता दे की वर्ष 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नैना सिंह मूलतः बिहार (bihar) के दरभंगा (Darbhanga) की रहने वाली हैं. 1989 में यूपीएससी (UPSC) एग्जाम पास करने के बाद उन्हें मणिपुर कैडर मिला था. शादी के बाद इन्हें राजस्थान कैडर मिला था. उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने JNU से मास्टर्स किया था. इसके बाद एक और मास्टर्स डिग्री के लिए वो UK की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी गई थी. 

जानकारी के लिए बता दे कि नीना के पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान के सीनियर IAS ऑफिसर हैं. वो वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. नीना सिंह सिरोही एसपी अजमेर रेंज आईजी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है. वर्तमान में नीना सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट के पद पर कार्यरत थी.

मिलने हैं कई सम्मान
राजस्थान पुलिस में तेजतर्रार अफसर नीना सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक सहित विशिष्ट सम्मान मिल चुके हैं.  नीना सिंह अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए राजस्थान और देश में हमेशा चर्चित रही हैं. 

इन महत्वपूर्ण मामलों को है सुलझाया 

IPS नीना सिंह 6 वर्ष तक CBI में Joint Director के पद पर रहीं हैं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण केसों की गुत्थी को सुलझाया है. नीना सिंह ने CBI में रहते शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान केस, JK क्रिकेट घोटाला, बाम्बे ब्लास्ट केस, NRHM भ्रष्टाचार जैसे मामलों को सुलझाया है. 

मुख्यमंत्री गहलोत भी कर चुके हैं तारीफ

अपने काम के दम पर पहचान बनाने वाली वरिष्ठ आईपीएस नीना सिंह ने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ राजस्थान पुलिस रिफॉर्म्स पर 250 पुलिस थानों को कवर करता व्यापक शोध पत्र लिखा था. राजस्थान विधासनसभा में बजट पर बहस करते हुए गहलोत ने नीना सिंह के शोध को पुलिस महकमे के लिए क्रांतिकारी बताया था.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.