apanabihar 10 15

बिहार (Bihar) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सियासत गर्म है. जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) केंद्र में मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार राजधानी पटना (Patna) आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. आपको बता दे की राजधानी में एयरपोर्ट से लेकर शहर के मेन चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर और होर्डिंग की भरमार दिख रही है. स्वागत के बहाने आरसीपी सिंह (RCP Singh) के समर्थकों का यह शक्ति प्रदर्शन है. बीते 6 अगस्‍त को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के स्वागत से ज्यादा आरसीपी सिंह के स्वागत को भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

आपको बता दे की पिछले महीने 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था और जेडीयू से आरसीपी सिंह (RCP Singh) को जगह दी गई. वह केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाए गए हैं. इसके पहले 2019 में भी उन्‍हें जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री के लिए आरसीपी सिंह (RCP Singh) का भी नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था, लेकिन जेडीयू को सिर्फ एक मंत्री पद मिलने के विरोध में पार्टी नेतृत्व ने मंत्रिमंडल में शामिल ना होने का फैसला लिया था. हालांकि, इस बार भी एक मंत्री पद ही मिला लेकिन आरसीपी सिंह (RCP Singh) मंत्री बन गए. इसके साथ ही आरसीपी सिंह (RCP Singh) की जगह 31 जुलाई को दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्‍यक्ष चुन लिया गया. राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह लंबे समय से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे हैं.

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

रथ और बैंड से किया जाएगा स्वागत

अब आरसीपी सिंह (RCP Singh) के समर्थकों स्‍वागत की जबरदस्‍त तैयारी में जुटे हुए है. उनके पटना आगमन पर शहर को पोस्टर-बैनर से पाटने के साथ कई एसयूवी को रथ की तरह तैयार करवाया गया है. उनके स्वागत में 20 बैंड बुलाए गए हैं, इनमें एक बैंड ऐसा भी होगा, जिसमें 100 से ज्यादा सदस्य हैं.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.