पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे घर में घुसकर 14 वर्षीया छात्रा अंशू कुमारी की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई।
उसके गले पर चाकू के तीन निशान मिले हैं। हत्या की इस वारदात को मृतका की चार साल की भतीजी वैष्णवी के सामने अंजाम दिया गया।
वारदात के बाद आरोपित खून से सना चाकू लेकर फरार हो गया। हत्या का कारण देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सका था।
एकतरफा प्यार समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच करते हुए पुलिस शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एडमिट कार्ड लेने गई थी मां
बताया गया है कि छात्रा के पिता मिथिलेश राम मजदूरी करते हैं। वह मूल रूप से नालंदा के चंडी के रहनेवाले हैं और पिछले दो साल से जयप्रकाशनगर स्थित सुनीता देवी के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में पत्नी रीता देवी और बेटी अंशु कुमारी के साथ रहते हैं। अंशू 10वीं की छात्रा थी।