apanabihar.com5

बिहार की राजधानी पटना में बालू संकट दूर करने के लिए पट्टाधारी द्वारा जमा बालू की 18 जगहों पर बिक्री शुरू कर दी गई है। खनन विभाग ने प्रपत्र (के) लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकता है। हालांकि बालू की लदाई के लिए 300 रुपये और लाइसेंसधारी का कमीशन पांच फीसद की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। भंडारण स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित किया गया है।

Also read: Bihar Weather: बिहार में एकाएक बदला मौसम, जाने कहां गिरे ओले

आपको बता दे की खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त किया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब कीमत 52.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Also read: Amrit Bharat Express: कम किराए में ही मिल रही वंदे भारत जैसी सुविधा, चलेगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

खास बात यह है की खनन विभाग के निर्देश पर 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग ने लाइसेंसी से जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में अभी 13 जगहों पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

  • कहां शुरू हुई बालू की बिक्री
  • जगह का नाम – लाइसेंसी का नाम – मोबाइल नंबर – बालू घनफीट में
  • लहलादपुर – देवराज कुमार – 8002233540 – 80,000
  • कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 2,30,000
  • महुआर – संजय कुमार – 9939625432 – 15,69,810
  • पांडेयचक – धनंजय कुमार – 7256085076 – 46,460
  • घोड़ाटाप – मधुरेंद्र कुमार – 8002933405 – 98,000
  • जनपारा – राकेश कुमार – 9431242512 – 74,000
  • जनपारा – संजय कुमार – 9386178202 – 30,000
  • राजीपुर – रवि शंकर प्रताप सिंह – 9117872444 – 1,80,000
  • बिरधौर कटारी – हरि किशोर – 7079168368 – 2450
  • छिलका टोला – नागेंद्र कुमार – 9162388546 – 35,50,000
    मोहनपुर परेव – कमलेश कुमार – 8757939465 – 10,00,000
  • छिलका टोला – कमलेश कुमार – 8757939465 – 12,16,666
  • कौड़िया – कमलेश कुमार – 8757939465 – 3,50,000
  • बिरधौर निसरपुरा – आयुष कुमार – 9939658179 – 1,45,500
  • कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 4,72,000
  • जलपुरा – देवराज कुमार – 9431242512 – 4,45,500
  • अमनाबाद – सन्नी कुमार – 7992287177 – 1,49,300
  • निसरपुरा – हरि किशोर – 7079168368 – 55,500

Also read: Bihar Weather Today: आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?, पटना, गया समेत इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.