पटना शहर के लिए बड़ी गुड न्यूज़ यह है कि भारत सरकार ने इसे ओडीएफ प्लस (Open Defecation Free)घोषित कर दिया गया है।
इस बड़ी उपलब्धि के बाद राजधानी अब 3-स्टॉर सिटी और गार्बेज फ्री सिटी बनने की तैयारी कर रही है।
ओडीएफ, उन शहरों को घोषित किया जाता है जहां आबादी के अनुपात में सरकार द्वारा तय किए गए निजी, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का इंतजाम होता है।
शहरों को ऐसे मिलता है स्टॉर सिटी का तमगा
अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के तहत शहरों को ‘1 स्टार सिटी’, ‘3 स्टार सिटी’, ‘5 स्टार सिटी’ और ‘7 स्टार सिटी’ की श्रेणी में शामिल किया जाता है।
ओडीएफ प्लस घोषित होने के बाद पटना नगर निगम द्वारा ‘3 स्टार सिटी’ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन की तैयारी की जा रही है।
शौचालयों में पानी, साफ-सफाई और रखरखाव की पुख्ता व्यवस्था होने पर भारत सरकार, उस शहर को सर्टिफिकेट देती है।