बिहार के लाल और मिथिला का बेटा मयंक को मिला राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड, दरभंगा में खुशी की लहर

राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित हुए मिथिला के लाल कुमार मयंक, जम्मू कश्मीर में 2018 में दुर्दांत आतंकवादी को उतारे थे मौत के घाट, दरभंगा के पैतृक गांव में खुशी की लहर….

जम्मू कश्मीर के घाटी क्षेत्र में आतंक के पर्याय बन चुके हिजबुल मुजाहिदीन के 15 लाख के इनामी सरगना अबू दुजाना और आतंकी संगठन लश्करे तैयबा के आतंकी समीर टाईगर को दिनांक 30 अप्रैल 2018 को कश्मीर के पुलवामा जिला के दरवाम गाँव की घेराबंदी कर मार गिराने के लिये राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार Gallantry Award के लिये नामित किया गया और 23/7/2021 को कुमार मयंक को उनकी बहादुरी के लिये इस वीरता पुरस्कार से नवाजा गया .. कोलकाता में इन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया..

इस खबर को सुनकर उनके गाँव दरभंगा जिला के सदर प्रखंड के रानीपुर के लोग जहाँ खुशियां मना रहे हैं वही रानीपुर निवासी और कुमार मयंक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक कामेश्वर चौधरी और सेवानिवृत्त शिक्षिका माता प्रभा देवी अपने बेटे की उपलब्धि पर फक्र महसूस कर रहे हैं