पटना के खेमनीचक और रामकृष्णा नगर में अंडरपास और जगनपुरा के पास फुटओवर ब्रिज बनेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे 30 के खेमनीचक, रामकृष्णानगर में अंडरपास और जगनपुरा के पास फुटओवर ब्रिज के निर्माण की योजना को स्वीकृति दे दी है। अक्टूबर में निर्माण शुरू भी हो जाएगा। इसके अलावा पटना एम्स से लेकर पटना रिंग रोड तक पटना मुख्य नहर के तटबंध पर 100 करोड़ की लागत से दो लेन सह पेव्ड शोल्डर सड़क की निर्माण की अनुमति दी है।

दोनों योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने सांसद रामकृपाल यादव को दो पत्र लिखकर जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत माला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 139/98 के समानांतर एक नए राष्ट्रीय राज मार्ग 119डी की स्वीकृति दी गई है, जो आमस से होकर रामनगर, कच्ची दरगाह, ताजपुर होते हुए दरभंगा के बेला नवादा तक जाएगी। सांसद ने मार्च में लोकसभा में शून्यकाल में इन इलाकों में लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाने का मामला उठाया था। जाम की समस्या के तत्काल हल के लिए फिलहाल दो अंडरपास और एक फुटओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

नौबतपुर से एम्स के लिए वैकल्पिक मार्ग होगा उपलब्ध
पटना एम्स से लेकर रिंग रोड तक मुख्य नहर के तटबंध पर 2 लेन सह पेव्ड शोल्डर सड़क वर्तमान एनएच 139/98 के समानांतर होगी। इस सड़क के निर्माण से नौबतपुर बाजार से पटना एम्स की ओर एक नया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और एनएच 139/98 पर नौबतपुर बाजार के पास लगने वाली महाजाम से छुटकारा मिल जाएगा। दोनों योजनाओं की स्वीकृति पर पटना ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणधीर यादव ने आभार व्यक्त किया है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.