राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव रासीसर के डेलू परिवार में 3 अप्रेल 1988 को एक मेधावी प्रतिभा का जन्म हुआ. जिनके माता-पिता ने बड़े अरमानों से अपने बेटे का नाम प्रेमसुख डेलू (PremSukh Delu) रखा. तब तो किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि छोटे से गांव का ये लड़का कामयाबी की इतनी सीढ़ियां चढ़ेगा कि खुद कामयाबी की मिसाल बन जाएगा.

साल 2010 में पहली कामयाबी

उनकी सफलता को इस तरह भी समझा जा सकता है कि जिस देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों प्रतिभागी कई साल तक कड़ी मेहनत करते हैं फिर भी उसे हासिल नहीं कर पाते वहीं उन्हीं परिष्थितियों के बीच इनकी 12 बार सरकारी नौकरी लग चुकी है. गुजरात (Gujarat) कैडर के आईपीएस प्रेमसुख डेलू (IPS presukh Delu) वर्तमान में अहमदाबाद में जोन 7 के डीसीपी पद पर तैनात हैं. प्रेमसुख डेलू की पत्नी का नाम (Premsukh Delu wife name) भानूश्री है. प्रेमसुख डेलू ने साल 2021 में बीकानेर की रहने वाली भानूश्री से शादी की.

Also read: Success Story: यूपी के बलिया का लाल अपनी मेहनत के बदौलत सीधे सेना में बना लेफ्टिनेंट, बेटे की कामयाबी देख मां के आंखो से बहते रहे आंसू, जानिए पूरी कहानी

उनकी सरकारी नौकरी लगने का सिलसिला साल 2010 में शुरू हुआ था. सबसे पहले वो बीकानेर जिले में पटवारी बने. लेकिन वो जिंदगी में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते थे लिहाजा उन्होंने नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई जारी रखी.

नौकरी लगती गई, नहीं किया ज्वाइन

प्रेमसुख डेलू ने पटवारी पद पर रहते हुए कई अन्य प्रतियो​गी परीक्षाएं दी. ग्राम सेवक परीक्षा में राजस्थान में दूसरी रैंक हासिल की, मगर ग्राम सेवक ज्वाइन नहीं किया. क्योंकि उसी दौरान राजस्थान असिस्टेंट जेल परीक्षा का परिणाम आ गया और इसमें प्रेमसुख डेलू ने पूरे राजस्थान में टॉप किया. असिस्टेंट जेलर के रूप में ज्वाइन करते उससे पहले राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हो गया.

साल 2014 में उनका चयन आरएएस यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए भी हुआ. उसके बाद उन्होंने रेवेन्यू सर्विस ज्वाइन की लेकिन वहां भी वो एक रैंक से पीछे रह गए. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी क्योंकि महीने भर बाद ही यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा थी. इस तरह सिविल सेवा-2015 में उन्होंने 170वींं रैंक हासिल की और कड़ी मेहनत से साल 2016 में आईपीएस अफसर बनें जिनकी पहली पोस्टिंग साबरकांठा जिले में बतौर एएसपी (ASP) हुई. 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.