देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम होगा पटना में: बिहार और पटना के लोगों के लिए सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है। बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम अंडर ग्राउंड कनेक्टेड होगा, जो अपने आप में यूनिक होगा। ये सबवे-टनल लगभग 1.5KM का होगा, जिसमें कई कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझने में सहूलियत होगी और लोगों को विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। वहीं, मीठापुर तालाब परियोजना के अंतर्गत तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। सरकार ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना जल्द लागू करने की बात कही है।
बिहार के CM नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के बीच सब-वे कनेक्शन, मीठापुर तालाब परियोजना और सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वच्छ शहर एवं विकसित शहर के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जानकारी दी।
CM नीतीश कुमार ने कहा कि देश का पहला इंटरनेशनल म्यूजियम पटना में ‘बिहार म्यूजियम’ बनाया गया। पहले से बनाए गए पटना म्यूजियम का विस्तारीकरण कर उसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो प्रपोज अलाइनमेंट दिखाया गया है, यह बढ़िया है। इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। दोनों म्यूजियम की आपस में कनेक्टिविटी से बिहार के पुराने इतिहास को और बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट भी बेहतर है। तालाब के चारों तरफ अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि पूरा क्षेत्र हरियाली युक्त हो।