बिहारवासियों को एक और फोरलेन सड़क मिलने वाला है. जोकि ये सौगात मार्च के महीने में मिलने वाला है. यानी की बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क लोगों के लिए मार्च से शुरू हो जाएगा.
आपको बता दे की बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बन रहें फोरलेन सड़क का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. और अगले महीने से इस फोरलेन सड़क पर गाड़ियाँ चलने लगेगी. कहा जा रहा है की पटना से बख्तियारपुर तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क पर पिछले 10 सालों से परिचालन जारी है.
इतना ही नही दोस्तों बाढ़ से मोकामा के बीच की सड़क पर भी बिना उद्घाटन के वाहनों का परिचालन बीते एक साल से हो रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की अब मोकामा होते हुए यह सड़क सीधे राजेंद्र पुल और गंगा नदीं पर बन रहे सिमरिया पुल से जुड़ जाएगी.