पटना मेट्रो का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है. जोकि इसका काम भी अब अंतिम चरण में है. यानी की बहुत ही जल्द पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी. बताया जा रहा है की पटना में एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम फरवरी से शुरू हो जाएगा.
ध्यान देंने वाली बात यह है की मेट्रो ट्रैक पटना पहुंच चुका है और बैरिया स्थित डिपो में परीक्षण के तौर पर कुछ दूरी तक बिछाया भी गया है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो 90 फीट बाइपास और जीरो माइल के पास दो जगहों पर क्रॉसिंग पर ट्रैक चढ़ाने का काम अगले महीने यानी की फरवरी तक पूरा हो सकता है.
आपको बता दे की इस मेट्रो परियोजना का 75% कार्य पूरा हो चुका है. जोकि पहले चरण में प्रमुख पांच मेट्रो स्टेशनों को निर्माण करने का लक्ष्य है. जिनमे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी), जीरो माइल, भूतनाथ रोड, खेमनीचक और मलाही पकड़ी का नाम शामिल है.