बिहार में तेजी से सड़कों का काम हो रहा है. जोकि अभी बिहार में दो फोरलेन प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. इसका मतलब है की निर्माण में पेच फंसा हुआ है. दोस्तों ये दो फोरलेन किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन नेशनल हाइवे है.
आपको बता दे की इन दोनों फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से सीमांचल के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. जोकि यह 87 किलोमीटर की लंबाई वाली फोरलेन सड़क है. अब बस इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य की तमाम बाधा खत्म होने का लोग इंतजार कर रहें है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो किशनगंज-बहादुरगंज और साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन के लिए टेंडर के जरिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पिछले कई महीने से चल रही है. और इसका नतीजा यह रहा की टेंडर अभी तक फाइनल नही हुआ है.