बिहार में इन दिनों तेजी से सड़को का काम हो रहा है. जोकि आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को अब 6 लेन में बदलने का निर्णय लिया गया है. कहा जा रहा है की आरा-छपरा मुख्य मार्ग के 6 लेन के बन जाने से पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी.
दोस्तों मौजूदा समय में आरा-छपरा मैन रोड के 4 लेन सड़क की चौड़ाई लगभग 45 फिट है. जबकि यह 6 लेन होने के बाद इस सड़क की चौड़ाई लगभग 63 फिट हो जाएगी. इस सड़क को 6 लेन बनाने के लिए दोनों तरफ से लगभग 12.50 फीट सड़क चौड़ी हो जाएगी.
आपको बता दे की ये सड़क भोजपुर जिले के सीमा के मनभावन मोड़ से शुरू होकर जिसके बाद बबूरा तक जाती है. इसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है. आरा-छपरा सिक्स लेन सड़क को बनाने पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होगा.